
तैमूर अली खान का जन्म पिछले साल 20 दिसंबर को हुआ था.
नई दिल्ली:
करीना कपूर और सैफ अली खान के फैन्स उनके बेटे तैमूर अली खान की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. रविवार को तैमूर की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इसमें वे किसी की गोद में बैठे दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, यह महिला कौन है इसकी जानकारी नहीं है. 5 महीने के हो चुके तैमूर की यह फोटो बेहद ही क्यूट है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि तैमूर की यह फोटो उनकी मौसी और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के घर के बाहर ली गई है. बता दें, तैमूर का जन्म 20 दिसंबर, 2016 को हुआ था.
तैमूर अली खान पटौदी जन्म के बाद से ही चर्चाओं में हैं. पहले सैफ और करीना के द्वारा अपने बेटे का नाम तैमूर रखे जाने पर पूरे सोशल मीडिया में इसका विरोध किया गया. लोगों ने इस नाम को 14वीं शताब्दी के उस तैमूर लंग से जोड़ा जिसने दिल्ली को तहस-नहस किया था. इस नाम की खूब आलोचना हुई. लेकिन करीना और सैफ के इस फैसले पर इंडस्ट्री के कई लोगों ने उनका साथ दिया और इसे उनकी निजी पंसद माना. देखें तैमूर की अब तक की फोटोज...
कई सालों तक डेटिंग के बाद करीना और सैफ की शादी साल 2012 में हुई थी और यह दोनों कई फिल्मों जैसे, 'ओमकारा', 'एजेंट विनोद', 'टशन' और 'कुर्बान' में साथ नजर आ चुके हैं. करीना आखिरी बार पिछले साल आई फिल्म 'उड़ता पंजाब' में अहम किरदार निभाती दिखी हैं. वह जल्द ही शशांक घोष की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में एक्ट्रेस सोनम कपूर और स्वरा भास्कर के साथ नजर आने वाली हैं.
तैमूर अली खान पटौदी जन्म के बाद से ही चर्चाओं में हैं. पहले सैफ और करीना के द्वारा अपने बेटे का नाम तैमूर रखे जाने पर पूरे सोशल मीडिया में इसका विरोध किया गया. लोगों ने इस नाम को 14वीं शताब्दी के उस तैमूर लंग से जोड़ा जिसने दिल्ली को तहस-नहस किया था. इस नाम की खूब आलोचना हुई. लेकिन करीना और सैफ के इस फैसले पर इंडस्ट्री के कई लोगों ने उनका साथ दिया और इसे उनकी निजी पंसद माना. देखें तैमूर की अब तक की फोटोज...
कई सालों तक डेटिंग के बाद करीना और सैफ की शादी साल 2012 में हुई थी और यह दोनों कई फिल्मों जैसे, 'ओमकारा', 'एजेंट विनोद', 'टशन' और 'कुर्बान' में साथ नजर आ चुके हैं. करीना आखिरी बार पिछले साल आई फिल्म 'उड़ता पंजाब' में अहम किरदार निभाती दिखी हैं. वह जल्द ही शशांक घोष की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में एक्ट्रेस सोनम कपूर और स्वरा भास्कर के साथ नजर आने वाली हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं