विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2014

करीना फिलहाल मां नहीं बनना चाहती : रणधीर कपूर

करीना फिलहाल मां नहीं बनना चाहती : रणधीर कपूर
मुंबई:

अभिनेता करीना कपूर के अभिनेता पिता रणधीर कपूर का कहना है कि उनकी बेटी की फिलहाल मां बनने की कोई योजना नहीं है। रणधीर फिल्म 'सुपर नानी' में दादाजी की भूमिका निभा रहे हैं।

करीना और करिश्मा कपूर रणधीर (67) की बेटियां हैं। करिश्मा बड़ी हैं। करिश्मा को दो बच्चे हैं। रणधीर ने कहा, मुझे अपने दो नातियों पर बहुत नाज है और मैं अक्सर उनसे मिलने जाता हूं।

करीना से यह खुशखबरी कब मिल रही है? जवाब में रणधीर ने कहा, उसने मुझे कहा है कि वह फिलहाल मां नहीं बनना चाहती। मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता। आज की पीढ़ी के बच्चों को किसी की सलाह नहीं चाहिए। जब तक करीना खुश है, मैं भी खुश हूं।

रणधीर की 'सुपर नानी' में सदाबहार अभिनेत्री रेखा, शरमन जोशी और श्वेता कुमार भी हैं, जो 31 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रणधीर कपूर, करीना कपूर, Kareena Kapoor, Randhir Kapoor, Randhir On Kareena