विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2015

जल्‍द रिलीज़ होने जा रहा है कपिल शर्मा की पहली फिल्म का ट्रेलर

जल्‍द रिलीज़ होने जा रहा है कपिल शर्मा की पहली फिल्म का ट्रेलर
फाइल फोटो : कपिल शर्मा
मुंबई: लोकप्रिय अभिनेता-हास्य कलाकार कपिल शर्मा की बतौर अभिनेता पहली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' (केकेपीके) का ट्रेलर 13 अगस्त को जारी होगा।

कपिल (34) ने यह खुशखबरी ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, "हैलो दोस्तों। मेरे पास आपके लिए एक खबर है। के.के.पी.के. का ट्रेलर 13 अगस्त को रिलीज़ हो रहा है।"

मशहूर निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान निर्देशित 'किस किसको प्यार करूं' एक पारिवारिक हास्य फिल्म बताई गई है। इसमें अरबाज खान, एली अवराम, मंजरी फडनिस और सिमरन कौर मंडली भी हैं।

फिल्म रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान ने उनके फिल्म बैनर वीनस रिकॉर्ड्स एंड टैप्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत अब्बास मस्तान फिल्म्स प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से बनाई है। यह 25 सितंबर को रिलीज होनी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कपिल शर्मा, कपिल शर्मा फिल्म, फिल्म किस किसको प्यार करूं, अब्बास-मस्तान, पारिवारिक हास्य फिल्म, अरबाज खान, एली अवराम, Kapil Sharma, Kapil Sharma Debut Film, Film Kis Kisko Pyar Karun, Director Abbas-mastan, Family Comedy Film, Arbaaz Khan, Elli Avram
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com