
कपिल शर्मा और एली अवराम (फाइल फोटो)
मुंबई:
हास्य कलाकार और टेलीविजन प्रस्तोता कपिल शर्मा अपनी सह-कलाकार एली अवराम के साथ टेलीविजन रियलिटी शो 'द वॉयस ऑफ इंडिया' की अंतिम कड़ी में नजर आएंगे। अब्बास-मुस्तान के निर्देशन में बनी आगामी कॉमेडी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' से कपिल रूपहले पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं।
एक सूत्र ने बताया, "शो समापन तक पहुंच गया है। समापन की रात जश्न की रात होने जा रही है। इसमें कनिका कपूर, नीति मोहन, ऐश किंग, सिद्धार्थ महादेवन अपने प्रदर्शन से मंच पर आग लगाएंगे। कपिल भी जश्न का हिस्सा हैं। उनके साथ एली भी होंगी।"
पाश्र्व गायिका सुनिधि चौहान, शान, मिका, हिमेश रेशमिया शो के कोच हैं। 'द वॉयस ऑफ इंडिया' में आठ प्रतियोगी प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। उनके नाम परंपरा ठाकुर, साहिल सोलंकी, पवनदीप राजन, स्निग्धजीत भौमिक, रिषभ चतुर्वेदी, विश्व शाह, दीपेश राही, सचेत टंडन हैं।
कपिल ने कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं कि मैं अपने शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से पहले 'द वॉयस ऑफ इंडिया' में अपनी आगामी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' का प्रचार करने जा रहा हूं।" भव्य समापन टेलीविजन पर रविवार प्रसारित किया जाएगा।
एक सूत्र ने बताया, "शो समापन तक पहुंच गया है। समापन की रात जश्न की रात होने जा रही है। इसमें कनिका कपूर, नीति मोहन, ऐश किंग, सिद्धार्थ महादेवन अपने प्रदर्शन से मंच पर आग लगाएंगे। कपिल भी जश्न का हिस्सा हैं। उनके साथ एली भी होंगी।"
पाश्र्व गायिका सुनिधि चौहान, शान, मिका, हिमेश रेशमिया शो के कोच हैं। 'द वॉयस ऑफ इंडिया' में आठ प्रतियोगी प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। उनके नाम परंपरा ठाकुर, साहिल सोलंकी, पवनदीप राजन, स्निग्धजीत भौमिक, रिषभ चतुर्वेदी, विश्व शाह, दीपेश राही, सचेत टंडन हैं।
कपिल ने कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं कि मैं अपने शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से पहले 'द वॉयस ऑफ इंडिया' में अपनी आगामी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' का प्रचार करने जा रहा हूं।" भव्य समापन टेलीविजन पर रविवार प्रसारित किया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
द वॉयस ऑफ इंडिया, अंतिम कड़ी, कपिल शर्मा, एली अवराम, The Voice Of India, The Final Episode, Kapil Sharma, Elli Avram