
मुंबई:
'कृष' के सीक्वल के लिए कंगना रानाउत कुछ भी करने को तैयार हैं। कंगना ने इसके लिए 'तनु वेड्स मनु' और 'इश्किया' की तारीखें भी आगे बढ़ा दी हैं। सूत्रों के मुताबिक कंगना को 'तनु वेड्स मनु' के लिए कुछ वजन बढ़ाना था लेकिन कंगना ने मना कर दिया। उन्होंने कहा है कि वह सबसे पहले 'कृष' का सीक्वल करेंगी।
गौरलतब है कि इस फिल्म के लिए पहले कंगना चुनी गई थीं लेकिन किसी वजह से उनकी जगह चित्रांगदा और फिर जैकलीन इस फिल्म में आईं और चली गईं। अब कंगना को इस फिल्म में दोबारा काम करने का मौका मिला है जिसे वह छोड़ नहीं सकतीं।
गौरलतब है कि इस फिल्म के लिए पहले कंगना चुनी गई थीं लेकिन किसी वजह से उनकी जगह चित्रांगदा और फिर जैकलीन इस फिल्म में आईं और चली गईं। अब कंगना को इस फिल्म में दोबारा काम करने का मौका मिला है जिसे वह छोड़ नहीं सकतीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं