
फिल्म 'एक निरंजन' का एक सीन.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फिल्म 'एक निरंजन' में साथ नजर आ चुके हैं कंगना और प्रभास
इस फिल्म को डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित किया गया था
शूटिंग के दौरान कंगना और प्रभास का होता था खूब झगड़ा
इस फिल्म को डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया था. हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए अपने एक इंटरव्यू में कंगना ने 'बाहुबली 2' की सफलता पर प्रभास को बधाई देते हुए अपने झगड़े की बात बताई. कंगना ने इस इंटरव्यू में कहा, ' प्रभास इतना अच्छा कर रहे हैं और यह देखकर मैं बहुत खुश हूं. जब हम दोनों एक फिल्म में साथ तो हम बहुत झगड़े करते थे और मुझे याद है, एक बार हमारा कुछ ऐसा झगड़ा हुआ कि हम दोनों ने एकदूसरे से बात ही करना बंद कर दिया था. मैंने बाहुबली देखी और मैं स्तब्ध रह गई. मुझे उसकी इस सफलता पर गर्व है और मुझे विश्वास है, वह भी ऐसा ही सोचता होगा.'
कंगना रनौत आखिरी बार विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' में सैफ अली खान और शाहिद कपूर के साथ नजर आई थीं. कंगना जल्द ही अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं, जिसमें कंगना रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में नजर आएंगी.

कंगना ने हाल ही में बनारस के दशाश्वामेध घाट पर अपनी फिल्म का 20 फुट लंबा पोस्टर रिलीज किया और इस मौके पर वह गंगा मैया की आरती करते हुए और डुबकी लगाते हुए नजर आईं. कंगना की इस फिल्म की कहानी बॉलीवुड के जाने माने लेखक के वी विजयेंद्र हैं जिन्होंने 'बाहुबली', 'बाहुबली द कनक्लूजन' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी सफल फिल्में लिखी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं