विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2015

बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना ने उड़ाया निर्माता का मजाक, कहा- डॉक्टर की तरह बात करते हैं भूषण

बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना ने उड़ाया निर्माता का मजाक,  कहा- डॉक्टर की तरह बात करते हैं भूषण
कंगना रानावत (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रानावत ने हाल में उनकी सहमति के बिना उनकी मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'आई लव न्यूयॉर्क' रिलीज करने की कोशिश में इसके निर्माता भूषण कुमार को कानूनी नोटिस भेजा। उन्होंने इस बारे में भूषण की बातों का मजाक भी उड़ाया, जिन्होंने फिल्म के बारे में उनसे कहा था कि यह निकल जाएगी।

कंगना हाल में यहां एक ऑटोमोबाइल ब्रांड के प्रचार के लिए एक कार्यक्रम में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने न तो अपने भिजवाए कानूनी नोटिस और न फिल्म की रिलीज से जुड़े किसी मसले पर बात की।

कंगना ने कहा कि हमसे फिल्म का प्रचार करने के लिए संपर्क नहीं किया गया और भूषण सर ने फिल्म रिलीज कर दी। वह मुझसे कह रहे हैं कि फिल्म 'निकल जाएगी'। वह उस डॉक्टर की तरह बात कर रहे हैं, जो एक मरीज को इंजेक्शन लगाने से पहले आंखें बंद करने की सलाह देते हुए कहता है कि 'निकल जाएगी'।

'आई लव न्यूयॉर्क' की रिलीज विभिन्न वजहों से पिछले कई सालों से अटकी हुई है। फिल्म अब 10 जुलाई को रिलीज होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉलीवुड, क्वीन, कंगना रानाउत, भूषण कुमार, मजाक उड़ाया, Bollywood, Queen, Kangana Ranaut, Bhushan Kumar, Scoffed, कंगना रानावत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com