
मुंबई में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और कमल हासन ने मशहूर संगीतकार इल्लैया राजा को 1000 फ़िल्मों में संगीत देने के लिए सम्मानित किया। महानायक अमिताभ बच्चन, दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन एक साथ मंच पर दक्षिण के मशहूर संगीतकार इल्लैया राजा को सम्मानित करने के लिए इकट्ठा हुए।
यह अद्भुत नज़ारा मंगलवार रात को मुंबई के एक पांच सितारा होटल में दिखा। इस कार्यक्रम में कई फ़िल्मी हस्तियां नज़र आईं। अमिषेक बच्चन अपनी पत्नी एश्वर्या राय बच्चन और मां जया बच्चन के साथ पहुंचे। वहीं तीनों दिग्गज यानी अमिताभ, रजनीकांत और कमल हासन के साथ साथ मंच पर श्रीदेवी भी नज़र आईं।
वैसे यह नज़ारा और भी अद्भुत इसलिए बना, क्योंकि अरसे बाद श्रीदेवी कमल हासन के साथ एक मंच पर नज़र आईं। असल में फ़िल्मी हस्तियों का ये जमावड़ा अमिताभ बच्चन की आने वाली फ़िल्म शमिताभ को लेकर दिखा।
संगीतकार इल्लैया राजा को ट्रिब्यूट देने के फ़ौरन बाद शमिताभ की पूरी टीम ने फ़िल्म का म्यूज़िक लॉन्च किया और इस ख़ास शाम में बिग बी ने शमिताभ का वही गाना गया जिसे इल्लैय राजा ने कम्पोज़ किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं