विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2016

खुशखबरी! जल्द ही फेसबुक से आधिकारिक तौर पर जुड़ेंगी काजोल

खुशखबरी! जल्द ही फेसबुक से आधिकारिक तौर पर जुड़ेंगी काजोल
इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पहले से एक्टिव हैं काजोल.
मुंबई: अभिनेत्री काजोल जल्द ही आधिकारिक रूप से फेसबुक इस्तेमाल करने वाले कलाकारों की फेहरिस्त में शामिल हो जाएंगी. इसके लिए काजोल शुक्रवार को अपने पति अजय देवगन के साथ सैनफ्रांसिस्को स्थित फेसबुक कार्यालय पहुंचीं थीं.

गौरतलब है कि अजय निर्देशित फिल्म 'शिवाय' के प्रचार के सिलसिले में दोनों फिलहाल अमेरिका में हैं. यह जोड़ी न्यूयॉर्क, शिकागो और डलास में फिल्म का प्रचार कर चुकी है. सैनफ्रांसिस्को उनका अंतिम पड़ाव होगा.

हालांकि, काजोल के प्रशंसकों का क्लब सक्रिय रूप से अभिनेत्री से जुड़ी खबरों और तस्वीरों को उनकी तरफ से पोस्ट करता रहा है, लेकिन अब उनके प्रशंसकों को सीधे अभिनेत्री द्वारा उनसे जुड़ी बातों के बारे में जानकारी मिल सकेगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
काजोल, फेसबुक, अजय देवगन, शिवाय, Kajol, Facebook, Ajay Devgan, Shivaay