अजय देवगन और काजोल का फाइल फोटो
मुंबई:
अपनी निजी जिंदगी को लेकर मुश्किल से ही बात करने वाले अभिनेता अजय देवगन ने अपनी अभिनेत्री पत्नी काजोल और उनके जीवन में उनकी भूमिका पर खुलकर बात की। वह अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का श्रेय काजोल को देते हैं।
अभिनेता व अभिनेत्री अजय-काजोल वर्ष 1999 में परिणय सूत्र में बंध गए थे। उनके बेटी नायसा और बेटे युग के रूप में दो बच्चे हैं।
'प्यार तो होना ही था' की सह-अभिनेत्री और पत्नी काजोल की तारीफ में अजय ने कहा, "मैं काजोल की वजह से ही शांतचित्त और ज्यादा निश्चिंत हो पाया। इसीलिए मूलत: मैं खुश हूं। जहां तक काम का संबंध है तो घर पर बमुश्किल ही हम उसकी चर्चा करते हैं।"
आखिरी बार 'यू मी और हम' का निर्देशन करने वाले अजय ने कहा, "मैं बहुत ज्यादा फिल्में नहीं बनाता।"
वजह पूछने पर उन्होंने समझाया, "मैं जो फिल्में बनाता हूं, उनमें यकीन रखता हूं। कई बार आप यह सोचकर फिल्म करने का तय करते हैं कि यह इस तरीके से बनेगी और उसके बाद आपको लगता है कि यह सही राह पर नहीं है, तब आप हार जाते हैं।"
अभिनेता व अभिनेत्री अजय-काजोल वर्ष 1999 में परिणय सूत्र में बंध गए थे। उनके बेटी नायसा और बेटे युग के रूप में दो बच्चे हैं।
'प्यार तो होना ही था' की सह-अभिनेत्री और पत्नी काजोल की तारीफ में अजय ने कहा, "मैं काजोल की वजह से ही शांतचित्त और ज्यादा निश्चिंत हो पाया। इसीलिए मूलत: मैं खुश हूं। जहां तक काम का संबंध है तो घर पर बमुश्किल ही हम उसकी चर्चा करते हैं।"
आखिरी बार 'यू मी और हम' का निर्देशन करने वाले अजय ने कहा, "मैं बहुत ज्यादा फिल्में नहीं बनाता।"
वजह पूछने पर उन्होंने समझाया, "मैं जो फिल्में बनाता हूं, उनमें यकीन रखता हूं। कई बार आप यह सोचकर फिल्म करने का तय करते हैं कि यह इस तरीके से बनेगी और उसके बाद आपको लगता है कि यह सही राह पर नहीं है, तब आप हार जाते हैं।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं