कलर्स टीवी पर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन पांच की विजेता का ताज जूही परमार के सिर पर बंधा। ईनामस्वरूप उन्हें एक करोड़ रुपये की राशि और एक ट्रॉफी प्रदान की गई। शो की उप विजेता महक चहल रहीं।
बिग बॉस सीजन पांच के ग्रैंड फिनाले में जीत के लिए पांच प्रतिभागियों के बीच कड़ी टक्कर थी जिनमें से अमर उपाध्याय, आकाशदीप सहगल (स्काई) और सिद्धार्थ भारद्वाज एक-एककर बाहर हो गए। अंतिम दौर में जूही और महक शेष रहीं।
शो के प्रस्तोता सलमान खान और संजय दत्त ने जूही परमार को विजेता घोषित कर उन्हें पुरस्कार प्रदान किया। जूही छोटे पर्दे के लोकप्रिय धारावाहिक ‘कुमकुम’ में शीर्ष किरदार अदा करके दर्शकों के बीच पहले ही पहचान बना चुकी हैं। वहीं महक मॉडलिंग करती हैं और उन्हें सलमान अभिनीत फिल्म ‘वॉन्टेड’ में भी देखा गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं