बॉलीवुड एक्टर जीतेंद्र (फाइल फोटो)
मुंबई:
बॉलीवुड के जंपिंग जैक कहलाने वाले प्रख्यात अभिनेता जीतेंद्र ने खुलासा किया है कि अपनी पत्नी शोभा से प्रेम जताने के लिए वे उन्हें टेलीग्राम के जरिए प्रेम संदेश भेजा करते थे। मोबाइल फोन 'वियान' के लॉन्च के मौके पर अपने पुराने दिनों को याद करते हुए जीतेंद्र ने कहा कि हमारे दौर में अपनी पत्नी शोभा को जो तब मेरी प्रेमिका थीं, मैं टेलीग्राम के जरिए प्रेम संदेश भेजा करता था।
जीतेंद्र ने चुटकी लेते हुए कहा कि तब अगर पूछा जाता था कि 'तुम कहां हो?' मैं कहता 'मैं फिल्म सिटी में हूं।' उस दौर में हमारे मजे थे। अगर तब आज के दौर के मोबाइल होते तो हम आसानी से पकड़े जाते। जीतेंद्र ने हैरानी भरे लहजे में कहा कि मुझे नहीं पता कि आज के युवा कैसे इसे आसानी से संभाल लेते हैं।
जीतेंद्र ने चुटकी लेते हुए कहा कि तब अगर पूछा जाता था कि 'तुम कहां हो?' मैं कहता 'मैं फिल्म सिटी में हूं।' उस दौर में हमारे मजे थे। अगर तब आज के दौर के मोबाइल होते तो हम आसानी से पकड़े जाते। जीतेंद्र ने हैरानी भरे लहजे में कहा कि मुझे नहीं पता कि आज के युवा कैसे इसे आसानी से संभाल लेते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जीतेंद्र, प्रेम कहानी, शोभा, टेलीग्राम, जंपिंग जैक, बॉलीवुड, Jitendra, Love Story, Telegram, SOBHA, Jumping Jack, Bollywood