विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2014

जिया खान की मौत के मामले में मां राबिया खान ने की फिर से जांच की मांग

जिया खान की मौत के मामले में मां राबिया खान ने की फिर से जांच की मांग
लंदन:

पिछले साल जून में मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाई गईं बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की मां राबिया खान ने भारत की नई सरकार से अपील की है कि उनकी बेटी की मौत के मामले की फिर से जांच कराई जाए। राबिया का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है।

लंदन में रहने वाली राबिया ने कहा कि उनकी बेटी ने खुदकुशी नहीं की, बल्कि योजनाबद्ध तरीके से उसकी हत्या की गई। उन्होंने ब्रिटिश विदेशमंत्री विलियम हेग को भी पत्र लिखकर मामले में दखल देने की मांग की है।

राबिया ने कहा, पहले ही दिन से मैं बेचैन हूं, क्योंकि मैं जानती हूं कि मेरी बेटी की हत्या की गई है। भारत की नई सरकार के लिए यह काफी जल्दी होगी, क्योंकि वह अभी अपना काम संभाल रही है, पर मुझे यकीन है कि वे इसकी अनदेखी नहीं कर रहे। जिया की मौत की पहली बरसी पर लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम में राबिया ने कहा, मैं फिर से जांच कराने की मांग कर रही हूं। चाहे यह जांच सीबीआई से कराई जाए, एफबीआई से कराई जाए या एसआईटी से कराई जाए पर पूरे मामले की फिर से जांच होनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जिया खान, राबिया खान, जिया खान की मौत, Jiya Khan, Rabiya Khan, Jiya Khan Death
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com