विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2013

जिया आत्महत्या मामला : सूरज पंचोली 13 तक पुलिस हिरासत में

जिया आत्महत्या मामला : सूरज पंचोली 13 तक पुलिस हिरासत में
मुंबई: अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को मंगलवार को यहां की एक अदालत ने 13 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। सूरज को अभिनेत्री जिया खान आत्महत्या मामले में गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी एक वकील ने दी।

सूरज पंचोली के वकील जमीर खान ने कहा, "हम शुरू से ही पुलिस को जांच में सहयोग दे रहे हैं। हम उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं और हमने सूरज का लैपटाप, फोन और आईपैड पुलिस को सौंप दिया है।"

सूरज को दंडाधिकारी के सामने पेश किए जाने के तुरंत बाद उनके अधिवक्ता ने कहा, "वह 13 जून तक हिरासत में रहेंगे। अभी तक आरोप पत्र दायर नहीं किया गया है।"

जिया को कथित रूप से आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के लिए विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज होने के बाद आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

जिया खान के परिवार के लोगों द्वारा मृतका के हाथ का लिखा एक नोट पुलिस को सौंपे जाने के महज दो दिन बाद ही गिरफ्तारी की गई। जिया के 3 जून को आत्महत्या कर लेने के तीन दिन बाद उसके परिजनों ने उसका हस्तलिखित नोट खोज निकाला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जिया आत्महत्या मामला, सूरज पंचोली, जिया खान, पुलिस हिरासत, Jiah Khan Case, Suraj Pancholi, Police Custody, Jiah Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com