जाह्नवी कपूर और अक्षत राजन.
नई दिल्ली:
अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर एक बार फिर इंटरनेट पर छाई हुई हैं. इस बार उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह अपने कथित बॉयफ्रेंड अक्षत राजन के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. यह एक बूमेरैंग वीडियो है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में जाह्नवी ने मनीष मल्होत्रा की डिजायनर लाल और गोल्डन कलर की ड्रेस पहनी है. इस वीडियो को जाह्नवी कपूर के नाम से बने एक अनवेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस हैंडल से जाह्नवी की उनके परिवार और अक्षत के साथ कई और तस्वीरें शेयर की गई हैं.
यहां देखें जाह्नवी और अक्षत का डांस वीडियो जो अब वायरल हो गया है.
कुछ दिनों पहले इसी इंस्टाग्राम अकाउंट से जाह्नवी और अक्षत की बोनी कपूर और श्रीदेवी के साथ एक तस्वीर शेयर की गई थी.
जाह्नवी, उनकी छोटी बहन खुशी और श्रीदेवी अक्सर आउटिंग पर साथ नजर आते हैं.
जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारियों में जुटी हुई हैं, यही वजह है कि वह पिछले कुछ समय से फिल्मी पार्टियों में रेगुलर हो गई हैं. उनके पिता बोनी कपूर ने पुष्टि की थी कि वह करण जौहर के प्रोजेक्ट से अपना बॉलीवुड करियर शुरू करेंगी, यह मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक होगी. इसके अलावा करण जौहर सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को अपनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से लॉन्च करने जा रहे हैं. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे.
यहां देखें जाह्नवी और अक्षत का डांस वीडियो जो अब वायरल हो गया है.
कुछ दिनों पहले इसी इंस्टाग्राम अकाउंट से जाह्नवी और अक्षत की बोनी कपूर और श्रीदेवी के साथ एक तस्वीर शेयर की गई थी.
जाह्नवी, उनकी छोटी बहन खुशी और श्रीदेवी अक्सर आउटिंग पर साथ नजर आते हैं.
अपनी दोनों बेटियों के साथ श्रीदेवी.
जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारियों में जुटी हुई हैं, यही वजह है कि वह पिछले कुछ समय से फिल्मी पार्टियों में रेगुलर हो गई हैं. उनके पिता बोनी कपूर ने पुष्टि की थी कि वह करण जौहर के प्रोजेक्ट से अपना बॉलीवुड करियर शुरू करेंगी, यह मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक होगी. इसके अलावा करण जौहर सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को अपनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से लॉन्च करने जा रहे हैं. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
श्रीदेवी, जाह्नवी कपूर, जाह्नवी कपूर बॉयफ्रेंड, श्रीदेवी जाह्नवी, Sridevi, Jhanvi Kapoor, Sridevi Jhanvi, Jhanvi Kapoor Akshat Rajan, Jhanvi Kapoor Viral Video