विज्ञापन
This Article is From May 18, 2012

जेसिका अल्बा ने बांटे फैशन नुस्खे...

जेसिका अल्बा ने बांटे फैशन नुस्खे...
लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री जेसिका अल्बा ने अपने फैशन नुस्खों का खुलासा करते हुए कहा है कि वह ऊंची एड़ी सम्बंधी चोटों से बचने के लिए डबल स्टिक टेप का इस्तेमाल करती हैं।

वेबसाइट फीमेलफर्स्ट.को.यूके ने 31-वर्षीय अभिनेत्री के हवाले से बताया, "मैं डबल स्टिक टेप से प्रत्येक जूते को अपने पैर से चिपकाती हूं।" अभिनेत्री ने यह बात भी स्वीकारी कि पूर्व में हुए अनुभवों ने उन्हें इन सब बातों को लेकर चौकन्ना किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेसिका अल्बा, Jessica Alba