विज्ञापन
This Article is From May 02, 2012

इग्लेसियस के साथ संगीतयात्रा करेंगी जेलो...

इग्लेसियस के साथ संगीतयात्रा करेंगी जेलो...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लोपेज़ ने कहा, "हमने जो भी पाया है, वह सब कुछ आपको देना चाहते हैं। मुझे लगता है कि यह अब तक की सबसे ऐतिहासिक संगीतयात्रा होगी।"
लंदन: गायिका जेनिफर लोपेज़ ने खुलासा किया है कि वह स्पेनिश संगीतकार एनरिके इग्लेसियस के साथ संगीतयात्रा करेंगी।

वेबसाइट 'द सन.को.यूके' के मुताबिक लोपेज़ ने कहा, "हमने जो भी पाया है, वह सब कुछ आपको देना चाहते हैं। मुझे लगता है कि यह अब तक की सबसे ऐतिहासिक संगीतयात्रा होगी। मुझे याद नहीं है कि इससे पहले कभी लातिनी (लैटिन) संगीतकार इस तरह एक परिवार के रूप में शामिल हुए हैं।"

इग्लेसियस वर्ष 2001 से ही रूसी टेनिस खिलाड़ी अन्ना कुर्निकोवा के साथ समय बिता रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संगीतयात्रा के दौरान वह और लोपेज़ अपना संयुक्त संगीत भी पेश करेंगे और अलग-अलग गीत भी सुनाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jennifer Lopez, Enrique Iglesias, जेनिफर लोपेज़, एनरिके इग्लेसियस