
मियामी:
कोल्स डिपार्टमेंट स्टोर्स ने गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज द्वारा डिजाइन किए गए परिधानों, गहनों और उपहारों की शृंखला बाज़ार में उतारी है, जिसके फुटकर व्यापार द्वारा स्तन कैंसर के खिलाफ जंग में मदद पहुंचाई जाएगी।
जेनिफर लोपेज द्वारा डिजाइन की गई ये सामग्रियां आगामी 5 मई तक विस्कोंसिन में कोल्स की सभी 40 दुकानों और इंटरनेट पर उपलब्ध होंगी। बिक्री के लिए रखी गई सभी सामग्रियों की कीमत पांच डॉलर, 10 डॉलर और 15 डॉलर रखी गई है। इन सामग्रियों में रात को पहनी जाने वाली पोशाकें, टी-शर्ट, स्वेटपैन्ट और स्कार्फ आदि शामिल हैं।
जेनिफर लोपेज द्वारा डिजाइन की गई ये सामग्रियां आगामी 5 मई तक विस्कोंसिन में कोल्स की सभी 40 दुकानों और इंटरनेट पर उपलब्ध होंगी। बिक्री के लिए रखी गई सभी सामग्रियों की कीमत पांच डॉलर, 10 डॉलर और 15 डॉलर रखी गई है। इन सामग्रियों में रात को पहनी जाने वाली पोशाकें, टी-शर्ट, स्वेटपैन्ट और स्कार्फ आदि शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जेनिफर लोपेज, स्तन कैंसर, कोल्स डिपार्टमेंट स्टोर्स, Jennifer Lopez, Breast Cancer, Kohl's Department Stores