लंदन:
अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन इन दिनों अपने लिए दक्षिण-पश्चिमी लंदन में अभिनेता ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली के घर के करीब एक आशियाने की तलाश कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार ब्रैड-जोली ने दक्षिण-पश्चिमी लंदन में पिछले वर्ष एक रिचमंड घर किराये पर लिया था और एनिस्टन चाहती हैं कि उनका घर भी उन्हीं के घर के नजदीक हो।
वेबसाइट 'द सन.को.यूके' ने एक सूत्र के हवाले से कहा, "वर्ष 2005 में तलाक के बाद एनिस्टन का ब्रैड से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन अगर वे दोनों एक ही पड़ोस में रहते हैं, तो आकस्मिक भेंट की स्थिति बन सकती है।"
कहा जा रहा है कि एनिस्टन एक कम-बजट वाले हास्य नाटक 'मिस यू ऑलरेडी' की शूटिंग के लिए कुछ दिनों के लिए लंदन जा रही हैं। वर्ष 2013 में आने वाले इस नाटक में उनके साथ टोनी कोलेटे भी नजर आएंगे।
जानकारी के अनुसार ब्रैड-जोली ने दक्षिण-पश्चिमी लंदन में पिछले वर्ष एक रिचमंड घर किराये पर लिया था और एनिस्टन चाहती हैं कि उनका घर भी उन्हीं के घर के नजदीक हो।
वेबसाइट 'द सन.को.यूके' ने एक सूत्र के हवाले से कहा, "वर्ष 2005 में तलाक के बाद एनिस्टन का ब्रैड से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन अगर वे दोनों एक ही पड़ोस में रहते हैं, तो आकस्मिक भेंट की स्थिति बन सकती है।"
कहा जा रहा है कि एनिस्टन एक कम-बजट वाले हास्य नाटक 'मिस यू ऑलरेडी' की शूटिंग के लिए कुछ दिनों के लिए लंदन जा रही हैं। वर्ष 2013 में आने वाले इस नाटक में उनके साथ टोनी कोलेटे भी नजर आएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं