विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2013

जस्टिन थेरॉक्स से दो बार विवाह करेंगी जेनिफर एनिस्टन!

जस्टिन थेरॉक्स से दो बार विवाह करेंगी जेनिफर एनिस्टन!
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बताया जा रहा है कि कैलिफोर्निया में विवाह सम्पन्न होने के बाद न्यूयार्क में भी विवाह समारोह रखा जाएगा और दावत ईस्ट कोस्ट में होगी।
लंदन: हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन और जस्टिन थेरॉक्स दो अलग-अलग शहरों - न्यूयार्क और कैलिफोर्निया में दो बार विवाह करने वाले हैं।

इसकी वजह यह बताई जा रही है कि थेरॉक्स न्यूयार्क में पले-बढ़े हैं और उनके ज्यादातर परिजन ईस्ट कोस्ट में रहते हैं। कहा जा रहा है कि कैलिफोर्निया में विवाह सम्पन्न होने के बाद न्यूयार्क में भी विवाह समारोह रखा जाएगा और दावत ईस्ट कोस्ट में होगी।

वेबसाइट कॉन्टेक्टम्यूज़िक.काम के अनुसार एक सूत्र ने बताया, "शादी गर्मियों से पहले नहीं होगी, लेकिन थेरॉक्स ने अपनी तरफ के समारोह और दावत का जिम्मा ले रखा है और अभी से तैयारियों में लगे हैं।"

एक तरफ जहां थेरॉक्स दावत की तैयारी में अभी से लगे हैं, वहीं एनिस्टन की इच्छा है कि विवाह पारम्परिक तरीके से हो। वैसे दोनों ने यह भी तय किया है कि विवाह के बाद वे कुछ समय ईस्ट कोस्ट में और कुछ समय वेस्ट कोस्ट में रहेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेनिफर एनिस्टन, जस्टिन थेरॉक्स, जेनिफर एनिस्टन की शादी, Jennifer Aniston, Justin Theroux, Jennifer Aniston Wedding, Jennifer Aniston Marriage