विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2016

जानवरों के बीच भागता दौड़ता आया 'जग्‍गा जासूस', हुआ फिल्‍म का पहला ट्रेलर लॉन्‍च

जानवरों के बीच भागता दौड़ता आया 'जग्‍गा जासूस', हुआ फिल्‍म का पहला ट्रेलर लॉन्‍च
नई दिल्‍ली: मंगलवार को अनुराग बासु ने अपनी आने वाली फिल्‍म 'जग्‍गा जासूस' का ट्रेलर लॉन्‍च किया. इस ट्रेलर के आते ही यह ट्विटर पर छा गया और लोग इस ट्रेलर में कैटरीना और रणबीर कपूर के लुक और ट्रेलर पर बात करने लगे. फिल्‍म इंडस्‍ट्री के भी कई लोगों ने इस ट्रेलर पर खूब तारीफ की है.

'जग्‍गा जासूस' से रणबीर कपूर और अनुराग बासु की जोड़ी एक बार फिर साथ दिखाई देगी. इससे पहले यह एक्‍टर-डायरेक्‍टर की यह जोड़ी फिल्‍म 'बर्फी' में साथ नजर आ चुकी है.

फिल्‍म के ट्रेलर की बात करें तो यह ट्रेलर अपने पहले सीन से काफी हद तक फिल्‍म 'बर्फी' की याद दिलाता है. क्‍योंकि इस ट्रेलर में कोई डायलॉग नहीं दिखाया गया है. लेकिन ट्रेलर के आखिर में रणबीर एक डायलॉग बोलते हैं जिससे साफ हो गया कि फिल्‍म में रणबीर कपूर बोलते सुनाई देंगे. कैटरीना ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा 'जग्‍गा की जादुई दुनिया' और फिल्‍म का ट्रेलर भी कुछ जादूई दुनिया जैसा ही लग रहा है.

यहां देखें इस फिल्‍म 'जग्‍गा जासूस' का ट्रेलर -



रणबीर और कैटरीना की इस फिल्‍म की शूटिंग पिछले कुछ सालों से चल रही थी. इस बीच एक दूसरे के साथ रहने वाले कैट और रणबीर का ब्रेकअप भी हो चुका है. पिछले 4 साल से शूट हो रही इस फिल्‍म का पहला पोस्‍टर एक दिन पहले सोमवार को डायरेक्‍टर अनुराग बासु ने ट्विटर पर शेयर किया. रणबीर कपूर इस फिल्‍म में एक जासूस की भूमिका में हैं जो अपने पिता को ढूंढ रहे हैं और इस काम में कैटरीना उनकी मदद कर रही हैं. यह फिल्‍म अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jagga Jasoos, Jagga Jasoos Trailer, Jagga Jasoos Release Date, Katrina Kaif, Katrina Kaif Ranbir Kapoor, Ranbeer Kapoor, जग्‍गा जासूस, जग्‍गा जासूस का ट्रेलर लॉन्‍च, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ, अनुराग बासु
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com