नई दिल्ली:
जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता ने एक साथ पहली बार डायरेक्टर सोनम नायर की लघु फिल्म 'खुजली' में काम किया है, जिसमें वह एक दम अलग अंदाज में दिखाईं देंगे. यूट्यूब के चैनल टेरिबिली टिनी टॉकीज (टीटीटी) एक लघु फिल्म के साथ आ रहा है. यह लघु फिल्म इन दोनों पात्रों के अंदर दबी इच्छाओं पर आधारित है, जिसके बारे में उनके बीच 25 वर्षो के वैवाहिक जीवन में कभी बात नहीं हुई. यह वीडियो वेबसाइट पर शुक्रवार को रिलीज होगी. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसाार जैकी ने एक बयान में कहा, 'खुजली एक हल्की व दिल को छूने वाली फिल्म है. मुझे इसकी कहानी और जिन तरह सोनम नायर (निर्देशक) ने इसे सुनाया वह बहुत अच्छा लगा. मैंने टीटीटी की टीम के साथ काम कर काफी आनंद उठाया.'
फिल्म के अंतरंग दृश्यों पर जैकी ने कहा, 'जब निर्देशक अपने हाथ में कोड़ा पकड़ लेता है तो एक अभिनेता के लिए ऐसे दृश्य करना आसान हो जाता है. वहीं इस फिल्म में जैकी श्रॉफ के साथ नजर आने वाली नीना गुप्ता ने कहा, 'खुजली की शूटिंग करते वक्त इसकी पटकथा पढ़ने जितना ही मजा आया. जब कलाकारों ने इस फिल्म में काम करने के दौरान इतना आनंद उठाया है तो मुझे यकीन है कि दर्शक भी इसका इतना ही आनंद उठाएंगे. यह एक बेहतरीन अनुभव था.'
जैकी श्रॉफ इन दिनों राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सरकार 3' के प्रमोशन में लगे हैं. जैकी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
फिल्म के अंतरंग दृश्यों पर जैकी ने कहा, 'जब निर्देशक अपने हाथ में कोड़ा पकड़ लेता है तो एक अभिनेता के लिए ऐसे दृश्य करना आसान हो जाता है. वहीं इस फिल्म में जैकी श्रॉफ के साथ नजर आने वाली नीना गुप्ता ने कहा, 'खुजली की शूटिंग करते वक्त इसकी पटकथा पढ़ने जितना ही मजा आया. जब कलाकारों ने इस फिल्म में काम करने के दौरान इतना आनंद उठाया है तो मुझे यकीन है कि दर्शक भी इसका इतना ही आनंद उठाएंगे. यह एक बेहतरीन अनुभव था.'
Stay tuned for #khujli @bindasbhidu And #Neenagupta 1st April it would be fun...isnt it? pic.twitter.com/g5ckOkWtc0
— monica mishra (@monicaamishra) March 30, 2017
जैकी श्रॉफ इन दिनों राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सरकार 3' के प्रमोशन में लगे हैं. जैकी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं