विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2012

‘जब तक है जान’ ने अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर गाड़े सफलता के झंडे

‘जब तक है जान’ ने अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर गाड़े सफलता के झंडे
वाशिंगटन: हिन्दी सिनेमा में रोमांस के बादशाह यश चोपड़ा की अंतिम फिल्म ‘जब तक है जान’ ने अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर शीर्ष दस फिल्मों में जगह बनाकर अद्भुत सफलता हासिल की है। फिल्म को हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों के बीच आठवां स्थान मिला है।

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार ‘द ट्विलाइट सागा : ब्रेकिंग डॉन, पार्ट 2’ इस सूची में शीर्ष पर है। फिल्म ने अमेरिका और कनाडा में 14 करोड़ 11 लाख डॉलर की कमाई की। बॉन्ड की फिल्म ‘स्कायफाल’ ने चार करोड़ 11 लाख डॉलर की कमाई के साथ दूसरा स्थान हासिल किया जबकि सबको हैरत में डालकर इस सूची में स्थान बनाने वाली ‘जब तक है जान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 13 लाख डालर की कमाई की।

आमतौर पर हॉलीवुड की फिल्मों से भरी रहने वाली अमेरिकी बॉक्स ऑफिस सूची में किसी भारतीय फिल्म का जगह बनाना दुर्लभ है।

सूची में तीसरे स्थान पर स्टीफन स्पीलबर्ग की ‘लिंकोल’ दो करोड़ दस लाख की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर है और डिज्नी की एनिमेटिड फिल्म ‘रैक इट राल्फ’ को चौथा स्थान मिला है, जिसकी कमाई एक करोड़ 86 लाख डॉलर है। पांचवें स्थान पर ‘फ्लाइट’ है, जिसने 88 लाख डॉलर की कमाई की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jab Tak Hai Jaan, US Box Office, Shah Rukh Khan, जब तक है जान, अमेरिकी बॉक्स ऑफिस, शाहरुख खान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com