विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2017

टीवी शो पर प्रमोशन के लिए पहुंचे 'हैरी और सेजल', आ गया तेंदुआ

जब शाहरुख और अनुष्का इस शो के लिए शूटिंग कर रहे थे, तब उनके बॉडीगार्ड्स ने शो के सेट पर एक जंगली तेंदुए को आते देखा था.

टीवी शो पर प्रमोशन के लिए पहुंचे 'हैरी और सेजल', आ गया तेंदुआ
'यह रिश्‍ता क्‍या कहलाता है' के सेट पर पहुंचे शाहरुख और अनुष्‍का.
नई दिल्‍ली: शाहरुख खान और अनुष्‍का शर्मा 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रमोशन के लिए शहरों के चक्‍कर लगाने से लेकर टीवी के कई शो में अपनी झलक दिखाते नजर आ रहे हैं. लेकिन एक टीवी शो के सेट पर पहुंची इस सुपरस्‍टार जोड़ी को ऐसी चीज का सामना करना पड़ा कि सब दंग रह गए. स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में नक्ष और कीर्ति की सगाई में शाहरुख और अनुष्‍का की एंट्री होने वाली है और यह जोड़ी इस शो के सेट पर रोमांटिक अंदाज में नजर आएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब शाहरुख और अनुष्का इस शो के लिए शूटिंग कर रहे थे, तब उनके बॉडीगार्ड्स ने शो के सेट पर एक जंगली तेंदुए को आते देखा था. जैसे ही सेट पर काम कर रहे लोगों को पता चला कि बाहर एक तेंदुआ है तो सभी डर गए.

यह भी पढ़ें: 'शुभ मंगल सावधान' की एक्ट्रेस का बोल्ड Photoshoot, क्या आपने देखा?

मीडिया में सूत्रों के हवाले से खबर दी गई है कि जब शाहरुख और अनुष्का सगाई वाले सीन की शूटिंग कर रहे थे तभी शाहरुख के बॉडीगार्ड्स ने एक तेंदुए को आते हुए देखा था, जो एक जानवर को अपने मुंह में दबाए हुए ले जा रहा था.

 

यह भी पढ़ें: कॉपीराइट को लेकर अक्षय कुमार की 'टॉयलेट...' से 'गुटरुं गुटरगूं' की जंग

इससे सेट पर सनसनी फैल गई. यह शूट दोपहर से शुरू होने वाला था लेकिन फिल्म स्टार्स के शेड्यूल के चलते यह रात 2 बजे के करीब खत्म हुआ. बता दें कि मुंबई की गोरेगांव फिल्म सिटी संजय गांधी नेशनल पार्क के अंदर आता है. यहां तेंदुआ और सांप जैसे बहुत से जंगली जानवर पाए जाते हैं. इससे टीवी और फिल्म सेट के साथ एक्टर्स और यूनिट के सदस्य हमेशा खतरे में रहते हैं.
 
 

With the stunning #anushkasharma #jabharrymetsejal #yehrishtakyakehlatahai

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on



यह भी पढ़ें: अनुष्‍का शर्मा से बोले शाहरुख खान, ' कमरिया करे लपालप लॉलीपॉप लागेलू'

बता दें कि पिछले दिनों सीरियल 'एक श्रृंगार स्वाभिमान' के सेट पर एक तेंदुए ने तीन साल के एक बच्चे पर अटैक कर दिया था. वह बच्चा शूटिंग देखने के लिए आया था. जब बच्चे को अस्पताल ले जाया गया तो वहां उसकी मौत हो गई. इस इलाके में  'गुलाम', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'नामकरण', 'चक्रव्यूह', 'एक श्रृंगार स्वाभिमान', 'इस प्यार को क्या नाम दूं', 'उड़ान', 'भाग बकुल भाग' जैसे सीरियलों की शूटिंग फिल्म सिटी में ही होती है.

VIDEO: फिल्‍म रिव्‍यू : 'मुबारकां' की कहानी और अभिनय है दमदार

 
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com