
फिल्म 'इत्तेफाक' के रिलीज हुए दो नए पोस्टर.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पहली बार 'इत्तेफाक' में नजर आएगी सोनाक्षी और सिद्धार्थ की जोड़ी
यह फिल्म 1969 में रिलीज हुई मर्डर मिस्ट्री 'इत्तेफाक' का रीमेक है
3 नवंबर को रिलीज हो रही है फिल्म 'इत्तेफाक'
सिद्धार्थ-सोनाक्षी की यह फिलम 1969 में रिलीज हुई निर्देशक यश चोपड़ा की मर्डर मिस्ट्री 'इत्तेफाक' का रीमेक है. पोस्टर में सिद्धार्थ हाथों मे हथकड़ी लगाए हुए और अंगूठी पहने हुए नजर आ रहे हैं. पहले लुक का पोस्टर शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, 'उस रात को असल में क्या हुआ था? #ItHappenedOneNight.' दरअसल शाहरुख खान का प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन मिलकर इस फिलम को प्रोड्यूस कर रहे हैं.
यह फिल्म 3 नवंबर को रिलीज होगी. 'इत्तेफाक' में मॉडर्न जमाने की कहानी दिखाई जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के लीड एक्टर सिद्धार्थ का कहना है कि इसमें एक भी गाना नहीं होगा, सिर्फ एक प्रमोशनल गाने के. इस फिल्म में पहली बार सोनाक्षी के साथ काम करने को लेकर सिद्धार्थ ने कहा, 'मैंने कभी सोनाक्षी के साथ काम नहीं किया है. हमने साथ में एक बार केवल फैशन शो किया था. हम फिल्म में प्रेमी जोड़े की भूमिका नहीं निभा रहे हैं और ना ही ये एक लड़का लड़की के मिलने की प्रेम कहानी है. यह थ्रिलिंग और रहस्यमयी कहानी है जो एक रात को घटित हुई घटना के इर्द-गिर्द घूमती है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं