नई दिल्ली:
सुपरस्टार सलमान खान ने आगामी फिल्म 'ट्यूबलाइट' का मनाली शेड्यूल पूरा कर लिया है. इस बात की जानकारी फिल्म का निर्देशन कर रहे कबीर खान ने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'सलमान खान का मनाली शेड्यूल पूरा हुआ. हमारे पास तीन दिन और हैं।'
इस फिल्म के साथ सलमान और कबीर की जोड़ी फिर साथ आई है. इससे पहले उन्होंने 2012 में 'एक था टाइगर' और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में साथ काम किया था. 'दबंग' के अभिनेता के छोटे भाई सोहेल खान भी फिल्म में हैं. यह अगले साल ईद पर रिलीज होगी.
अब देखिए, मनाली शूटिंग की कुछ तस्वीरें-
(इनपुट एजेंसियों से भी)
इससे पहले लद्दाख में फिल्म की शूटिंग तय समय से एक दिन पहले ही पूरी कर ली गई गई थी. शूटिंग समाप्त होने के बाद फिल्म की टीम ने जश्न मनाने के लिए एक नदी के किनारे भोज का आयोजन भी किया था. कबीर ने ट्वीट कर कहा था, 'हमने एक दिन पहले ही शूटिंग पूरी कर ली है. हम सभी ने मोटरसाइकिल की सवारी की और एक नदी के किनारे पार्टी की.'It's a wrap for @beingsalmankhan Manali schedule #Tubelight #Eid2017 We have 3 more days to go https://t.co/54Pnq0Li69
— Kabir Khan (@kabirkhankk) October 21, 2016
इस फिल्म के साथ सलमान और कबीर की जोड़ी फिर साथ आई है. इससे पहले उन्होंने 2012 में 'एक था टाइगर' और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में साथ काम किया था. 'दबंग' के अभिनेता के छोटे भाई सोहेल खान भी फिल्म में हैं. यह अगले साल ईद पर रिलीज होगी.
अब देखिए, मनाली शूटिंग की कुछ तस्वीरें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सलमान खान, फिल्म, ट्यूबलाइट, मनाली, कबीर खान, शूटिंग, Salman Khan, Film, Tubelight, Manali, Kabir Khan, Shooting