विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2015

आराध्या के साथ रहने का यह बेहतर समय : अमिताभ बच्चन

आराध्या के साथ रहने का यह बेहतर समय : अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन की फाइल फोटो
मुंबई:  बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि अपनी तीन साल की नातिन के साथ रहने का यह सबसे अच्छा समय है। उन्होंने कहा कि वह एक जिज्ञासु बच्ची है और अपनी उम्र के लिहाज से बहुत ही परिपक्व है।

आराध्या अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी है। 72 वर्षीय अमिताभ का कहना है कि उन्हें आराध्या के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर लिखा, "छोटी-सी बच्ची समय से पहले परिपक्व हो रही है और वह लगातार जितने सवाल संभव हैं, उनकी कल्पना करती रहती है। उसके साथ रहने का यह सबसे बेहतर समय है।"

उन्होंने लिखा, "उसकी स्वयं की कहानियां, उसका हंसी उड़ाना, अपने दोस्तों, अपने खिलौने और अपने घर के बारे में वह क्या महसूस करती है। यह उसकी जिंदगी के सबसे खुशी वाले दिन हैं।"

अभिषेक और ऐश्वर्या की 2007 में शादी हुई थी और 2011 में आराध्या का जन्म हुआ था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, आराध्या, अमिताभ बच्चन का आधिकारिक ब्लॉग, Aradhya, Official Blog Of Amitabh Bacchan, Amitabh Bachchan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com