विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2014

जरीन खान के लिए 'नॉनसेंस' होगा मार्च 2015

जरीन खान के लिए 'नॉनसेंस' होगा मार्च 2015
फाइल फोटो
मुंबई:

फिल्म अभिनेत्री जरीन खान के लिए आने वाला साल यानी मार्च 2015 'नॉनसेंस' होगा। हम बात कर रहें हैं निर्माता भूषण कुमार की नई फिल्म की, जिसका नाम 'नॉनसेंस' है और जरीन मार्च 2015 से इसकी शूटिंग शुरू करने वाली हैं।

जरीन ने सोमवार को डिजाइनर जुलेखा के नए संग्रह के लॉन्च के मौके पर बताया, फिल्म का ऐलान कर दिया गया है। मैं इसमें शरमन जोशी और वीर दास के साथ मुख्य भूमिका में हूं। जरीन ने बताया, यह एक हास्य फिल्म है और हम अगले साल मार्च में शूटिंग शुरू कर रहे हैं।

'नॉनसेंस' का निर्देशन अश्विन शेट्टी कर रहे हैं।

'वीर' और 'हाउसफुल' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं जरीन से जब पूछा गया कि 2012 के बाद वह फिल्मी पर्दे से गायब क्यों रहीं, तो उन्होंने कहा कि वह पर्दे पर दिखाई देने मात्र के लिए फिल्म नहीं करना चाहतीं, वह किसी अच्छी कहानी का इंतजार कर रही थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जरीन खान, नॉनसेंस, Zarine Khan, Nonsense