
इरफान खान और सबा कमर स्टारर 'हिंदी मीडियम' 19 मई को रिलीज होगी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सेंसर बोर्ड ने 'हिन्दी मीडियम' में डिस्क्लेमर लगाने की मांग की है.
सेंसर के इस फैसले से इरफान खान नाखुश हैं.
साकेत चौधरी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 19 मई को रिलीज होगी.
इरफान खान इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग शनिवार को यहां दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के लिए रखेंगे.
इस संबंध में जारी एक बयान के अनुसार, फिल्म की स्क्रीनिंग में आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी मार्लेना भी मौजूद रहेंगी. बता दें, साकेत चौधरी के डायरेक्शन में बनी 'हिन्दी मीडियम' में दिखाया गया है कि कैसे ज्ञान अर्जित करने के एक बेहतरीन माध्यम शिक्षा का इस्तेमाल असमानता को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है. फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर भी मुख्य भूमिका में हैं. दिनेश विजन और भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म 19 मई को रिलीज होगी.
(इनपुट भाषा और आइएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं