Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इनमें जितेन्द्र, एकता कपूर और तुषार कपूर के घर और दफ्तर शामिल हैं। छापे की कार्रवाई में विभाग के लगभग 100 अफसर शामिल हैं।
सुबह साढ़े सात बजे से लगभग आठ जगहों पर छापेमारी जारी है। कार्रवाई में विभाग के लगभग 100 अफसर शामिल हैं। अधिकारियों ने हालांकि, इस कार्रवाई पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि यह आय एवं लाभ को कथित रूप से छुपाने एवं इसकी गलत जानकारी देने के संबंध में की गई है।
गौरतलब है कि एकता कपूर इन दिनों सफलता के शीर्ष पर हैं। उनके बनाए धारावाहिक तो हिट हो ही रहे हैं साथ ही उनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही हैं। हाल ही में रिलीज हुई 'एक थी डायन' को अच्छा रिस्पांस मिला है। आने वाली फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' की बाजार में खूब चर्चा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं