विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2016

रिपोर्टर को थप्पड़ जड़ने की ख़बर को सनी लियोनी ने नकारा, रिपोर्ट को बताया 'झूठ'

रिपोर्टर को थप्पड़ जड़ने की ख़बर को सनी लियोनी ने नकारा, रिपोर्ट को बताया 'झूठ'
सनी लिओनी (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने उन ख़बरों को खारिज किया है जिसमें कहा गया है कि उन्होंने गुजरात में एक कार्यक्रम के दौरान एक पत्रकार को थप्पड़ जड़ दिया। अंग्रेज़ी अखबार मिड-डे की खबर को लियोनी ने ट्विटर पर 'झूठा' करार कर दिया है।
 
गौरतलब है कि शुक्रवार को छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सनी लियोनी होली के एक कार्यक्रम में शिरकत करने सूरत पहुंची थी जहां एक रिपोर्टर ने उनसे कथित तौर पर सवाल किया कि वह पहले एक पोर्न स्टार थी, अब एक फिल्म स्टार हैं तो अब वह कितना चार्ज करती हैं? अख़बार का दावा है कि इस सवाल को सुनकर सनी ने पत्रकार को एक थप्पड़ जड़ दिया।

'ऐसी कोई घटना नहीं हुई'
रिपोर्ट में लिखा गया था कि लियोनी के पति और उनके मैनेजर डेनियल वेबर ने इस घटना पर कहा कि 'सनी ने रिपोर्टर को एकदम सही जवाब दिया है लेकिन हम पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कर रहे हैं। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के बच्चों ने किया है और ऐसा करके हम उनका करियर बर्बाद नहीं करना चाहते। लेकिन आज के बाद सनी, गुजरात आने से पहले हज़ार बार सोचेंगी।'

वहीं अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक वेबर ने उनके साथ बातचीत में कहा है कि मिड डे की इस रिपोर्ट में तनिक भी सत्य नहीं है। वेबर ने कहा 'इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है। शर्म की बात है कि किसी भी कहानी की बिना पुष्टि किए उस पर यकीन कर लिया गया। यहां तक की मेरा बयान भी पूरी तरह गलत है। हमने उसे (रिपोर्टर) बुलाया और साबित किया है कि उसने झूठ बोला है।'

वेबर ने यह भी कहा कि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं है। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में वेबर ने मिड-डे की रिपोर्ट पर कहा कि 'हमें नहीं पता किसी आदमी की बात हो रही है क्योंकि होली के कार्यक्रम पर ऐसा कोई इंटरव्यू हुआ ही नहीं। हमें जो कोई भी जानता है वह समझ जाएगा कि इस बात में कितनी सच्चाई है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेनियल वेबर, मस्तीजादे, Sunny Leone, Daniel Weber, Mastizaade, सनी लियोनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com