विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2016

टूटती जोड़ियों की खबरों के बीच शिल्पा शेट्टी ने बताया सुखी वैवाहिक जीवन का राज

टूटती जोड़ियों की खबरों के बीच शिल्पा शेट्टी ने बताया सुखी वैवाहिक जीवन का राज
शिल्पा शेट्टी (फाइल फोटो)
मुंबई: स्वयं को मध्यमवर्गीय सोच की महिला बताने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का कहना है कि किसी भी वैवाहिक जीवन में 'चर्चा और बहस' होना एक आम बात है। अभिनेत्री ने व्यवसायी राज कुंद्रा से शादी की है।

शिल्पा ने टेलीविजन शो 'यार मेरा सुपरस्टार' में कहा, मेरा मानना है कि किसी भी शादी में चर्चा और बहस आम बात है, लेकिन आप इसका समाधान कैसे निकालते हैं यह बहुत महत्वपूर्ण है।
 
उल्लेखनीय है कि हाल में करिश्मा कपूर-संजय कपूर, ऋतिक रोशन-सुजैन खान तथा अरबाज खान-मलाइका अरोड़ा खान ने अपने वैवाहिक जीवन की खटपट से तंग आकर अलग होने का फैसला किया है।

शिल्पा ने कहा, आप अपने मसलों को कैसे भी निपटाएं, लेकिन एक बात ध्यान में रखना चाहिए कि आप उन्हें अपने शादीशुदा जीवन के दायरे में रहकर ही निपटाएं। इसीलिए मुझे लगता है कि मेरी सोच मध्यमवर्गीय है। एक सफल वैवाहिक जीवन के लिए भरोसा व एक-दूसरे के प्रति सम्मान बहुत जरूरी है। शिल्पा और राज की शादी 2009 में हुई थी। उनका एक बेटा है, जिसका नाम वियान है।


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, सुखी वैवाहिक जीवन, Shilpa Shetty, Raj Kundra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com