
मुंबई:
दक्षिण की अन्य अभिनेत्रियों की तरह इलियाना डिक्रूज अपनी पहली हिन्दी फिल्म 'बर्फी' की सफलता के बाद बॉलीवुड में अपने करियर को विस्तार देने के लिए मुंबई में बसना चाहती हैं।
इलियाना ने कहा, मैं बहुत जल्द मुंबई में बसने की योजना बना रही हूं, संभवत: अगले दो महीने में। इलियाना का कहना है कि इस वजह से वह दक्षिण की किसी भी फिल्म में काम नहीं कर रहीं और वह मुंबई में एक घर खरीदने की योजना बना रही हैं।
इलियाना अपनी हिन्दी ठीक करने की भी कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा, मैं हिन्दी सीख रही हूं। मैंने 'बर्फी' में अपने संवाद की डबिंग खुद की थी, लेकिन मैं हिन्दी में बात नहीं कर सकती। मुझे इसके लिए अपना आत्मविश्वास बढ़ाना है।
हालांकि, इस सफलता के बावजूद इलियाना का कहना है कि वह दक्षिण की फिल्मों में काम करना बंद नहीं करेंगी। दक्षिण की सबसे महंगी अभिनेत्री इलियाना ने कहा, दक्षिण में बहुत से लोगों को आश्चर्य होगा अगर मैं कहूं कि मैं तेलूगु फिल्में नहीं करूंगी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह संभव है। मुझे तेलूगु फिल्म का हिस्सा बनने और अब हिन्दी फिल्में करने पर गर्व है।
इलियाना को 'बर्फी' के उनके पारम्परिक बंगाली महिला के किरदार से काफी वाह-वाही मिल रही है, जो फिल्म के मुख्य पात्र 'बर्फी' के लिए अपने प्यार का बलिदान दे देती है। इलियाना का कहना है कि उनके लिए बंगाली महिला का किरदार तेलूगु फिल्मों में उनकी छवि से अलग था और वह इस किरदार को करने के लिए आश्वस्त नहीं थीं।
इलियाना ने कहा, मैं बहुत जल्द मुंबई में बसने की योजना बना रही हूं, संभवत: अगले दो महीने में। इलियाना का कहना है कि इस वजह से वह दक्षिण की किसी भी फिल्म में काम नहीं कर रहीं और वह मुंबई में एक घर खरीदने की योजना बना रही हैं।
इलियाना अपनी हिन्दी ठीक करने की भी कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा, मैं हिन्दी सीख रही हूं। मैंने 'बर्फी' में अपने संवाद की डबिंग खुद की थी, लेकिन मैं हिन्दी में बात नहीं कर सकती। मुझे इसके लिए अपना आत्मविश्वास बढ़ाना है।
हालांकि, इस सफलता के बावजूद इलियाना का कहना है कि वह दक्षिण की फिल्मों में काम करना बंद नहीं करेंगी। दक्षिण की सबसे महंगी अभिनेत्री इलियाना ने कहा, दक्षिण में बहुत से लोगों को आश्चर्य होगा अगर मैं कहूं कि मैं तेलूगु फिल्में नहीं करूंगी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह संभव है। मुझे तेलूगु फिल्म का हिस्सा बनने और अब हिन्दी फिल्में करने पर गर्व है।
इलियाना को 'बर्फी' के उनके पारम्परिक बंगाली महिला के किरदार से काफी वाह-वाही मिल रही है, जो फिल्म के मुख्य पात्र 'बर्फी' के लिए अपने प्यार का बलिदान दे देती है। इलियाना का कहना है कि उनके लिए बंगाली महिला का किरदार तेलूगु फिल्मों में उनकी छवि से अलग था और वह इस किरदार को करने के लिए आश्वस्त नहीं थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं