
अनुष्का के साथ विराट कोहली की यह फ़ोटो वायरल हो गई....
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फुर्सत के पलों में विराट कोहली अनुष्का शर्मा के साथ न्यूयॉर्क में
दोनों IIFA अवॉर्ड्स अटेंड करने के लिए गए हैं
अवॉर्ड समारोह के लिए आधा बॉलीवुड न्यूयॉर्क में जलवे बिखेर रहा है
हर बार की तरह इस बार भी विराट ने अनुष्का के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. विराट ने जैसे ही इंस्टाग्राम पर अमेरिका की तस्वीर शेयर की वैसे ही वायरल हो गई. देखते ही देखते उस पर हजारों लाइक्स आ गए. विराट ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "अपने प्यार के साथ बहुत ही जरूरी ब्रेक पर'. मजेदार बात यह रही कि बदलते मौसम को देखते हुए विराट अपने साथ छतरी लिए नजर आए.
इससे पहले इसी माह विराट कोहली बेंगलुरु में अनुष्का के साथ लंच करते नजर आए थे. इन तस्वीरों को लेकर भी विराट-अनुष्का पर उनके प्रशंसकों ने जान छिड़की थी. अनुष्का मुंबई से फ्लाइट से विराट से मिलने बेंगलुरु पहुंची जो कंधे की चोट से उबर रहे थे.
विराट और अनुष्का के बीच 2013 से अफेयर चल रहा है. हालांकि 2015 में दोनों के बीच अनबन की खबरें आई थीं लेकिन मार्च 2016 में दोनों फिर से एक साथ नजर आए. विराट और अनुष्का ने क्रिसमस भी एक साथ देहरादून में मनाया था. जहां उनके खास मेहमान युवराज सिंह और हेजल कीच रहे थे. इसी साल मई में जहीर खान और सागरिका घाटगे की सगाई में भी ये स्वीट लव बर्ड्स एकसाथ पहुंचा था.
भारतीय टीम 26 जुलाई से छह सितंबर के बीच श्रीलंका दौरे पर रहेगी. इस दौरान भारतीय टीम तीन टेस्ट मैच, पांच एकदिवसीय मैच और एक टी-20 मैच खेलेगी. वहीं, अनुष्का शर्मा भी इन तारीखों से बिजी हो जाएंगी. 4 अगस्त को शाहरुख खान के साथ अनुष्का की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' रिलीज हो रही है. तो वे इसकी प्रमोशन में बिजी रहेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं