विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2013

इफ्फी में दिखाई जाएंगी 'पान सिंह तोमर', 'भाग मिल्खा भाग'...

इफ्फी में दिखाई जाएंगी 'पान सिंह तोमर', 'भाग मिल्खा भाग'...
नई दिल्ली:

गोवा में 20 से 30 नवंबर तक होने जा रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के पैनोरमा खंड में प्रदर्शित होने वाली 26 फिल्मों में 'शिप ऑफ थीसस', 'ओएमजी : ओह माई गॉड', 'पान सिंह तोमर' और 'भाग मिल्खा भाग' जैसी फिल्में शामिल हैं, और महोत्सव की शुरुआत मलयालम फिल्म 'कान्याका टाकीज़' से होगी।

तिग्मांशु धूलिया की 'पान सिंह तोमर' को महोत्सव में सीधा प्रवेश मिला है, और उल्लेखनीय है कि 60वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में इसे सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म चुना गया था। पैनोरमा की बाकी फिल्में 210 प्रविष्टियों में से चुनी गई हैं। फिल्मकार-एडीटर बी लेनिन की अध्यक्षता वाली नौ-सदस्यीय जूरी ने यह चयन किया।

गैर-फीचर फिल्म श्रेणी में राजा शबीर खान की कश्मीरी फिल्म 'शिपहर्ड्स ऑफ पैराडाइज़' को सीधा प्रवेश मिला है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में इसे सर्वश्रेष्ठ गैर-फीचर फिल्म का अवार्ड मिला था। अन्य फिल्में निर्देशक राजा सेन की अध्यक्षता वाली पांच-सदस्यीय जूरी ने चुनी हैं, जिन्होंने 130 प्रविष्टियों में से 15 फिल्में चुनीं।

फीचर व गैर-फीचर फिल्म श्रेणियों में हिन्दी व क्षेत्रीय फिल्में दोनों शामिल हैं। फीचर फिल्म श्रेणी में छह मलयालम, पांच बांग्ला, पांच हिन्दी, तीन मराठी और दो अंग्रेजी फिल्में हैं। कोंकणी, कन्नड़, मिसिंग, उड़िया व तमिल में एक-एक फिल्म चयनित हुई है। गैर-फीचर फिल्म श्रेणी में पांच हिन्दी, तीन मलयालम, तीन अंग्रेजी, दो मराठी, दो कश्मीरी व एक कुरुख फिल्म शामिल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, पान सिंह तोमर, भाग मिल्खा भाग, शिप ऑफ थीसस, इफ्फी, गोवा फिल्मोत्सव, Paan Singh Tomar, Bhaag Milkha Bhaag, International Film Festival Of India, IFFI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com