विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2015

पाकिस्तान क्रिकेट वर्ल्ड कप जीते तो ऐतराज़ नहीं, नाना पाटेकर ने कहा!

मुंबई : अभिनेता नाना पाटेकर के एक ताज़ा बयान से भारत के क्रिकेट फ़ैन्स हैरान हो सकते हैं। एनडीटीवी के कार्यक्रम 'ये फ़िल्म नहीं आसां' में इंटरव्यू के दौरान अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 टूर्नामेंट में फ़ॉर्म में चल रहे भारत का मैच वो ज़रूर देखते हैं।

किस टीम की जीतने की संभावना है जैसे सवाल पर नाना ने कहा कि टूर्नामेंट में भारत के जीतने की उम्मीद है, उन्होंने कहा कि एशिया से कोई टीम जीते ये ज़रूरी है फिर चाहे वो पाकिस्तान की टीम ही क्यों ना हो। नाना की 'अब तक छप्पन टू' पिछले शुक्रवार रिलीज़ हुई जिसमें नाना के अभिनय की खूब सराहना हो रही है।

प्रमोशन के दौरान नाना से कई सवाल फ़िल्मों से जुड़े पूछे जाते रहे साथ ही क्रिकेट वर्ल्ड कप की उत्सुकता को लेकर भी, पर ऐसे जवाब के बाद नाना के चंद पुराने बयान भी याद आते हैं जो उन्होंने मुंबई में एमएनएस के उत्तर भारतीयों के खिलाफ़ प्रदर्शन के समर्थन में दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाना पाटेकर, ये फ़िल्म नहीं आसां, अब तक छप्पन टू, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, वर्ल्डकप 2015, Nana Patekar, Ab Tak Chappan 2, Pakistan, ICCWC2015
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com