विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2014

ज़रूरत महसूस होने पर बिग बॉस के घर में जाएंगे शाहरुख़

ज़रूरत महसूस होने पर बिग बॉस के घर में जाएंगे शाहरुख़
फाइल फोटो
मुंबई:

शाहरुख़ खान अपनी फिल्म हैप्पी न्यू इयर को प्रमोट करने बिग बॉस के घर में जा सकते हैं। अगर उन्हें इसकी ज़रूरत महसूस होगी तब।

मुंबई में हुए हैप्पी न्यू इयर के म्यूजिक रिलीज़ के मौके पर शाहरुख़ खान ने कहा की अगर ज़रूरत महसूस हुई और हमारी मार्केटिंग बोलेगी तो मैं अपनी फिल्म को प्रमोट करने बिग बॉस के घर जाऊंगा और मुझे बिग बॉस के घर जाने में कोई गुरेज़ नहीं।

पिछले हफ्ते बिग बॉस के एक इवेंट पर शो के होस्ट सलमान खान ने शाहरुख़ की फिल्म को बिग बॉस के घर में प्रमोट करने को कहा था, जिस पर शाहरुख़ खान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की मैं सलमान और बिग बॉस का शुक्रगुजार हूं की वे मेरी फिल्म का प्रचार करने को तैयार हैं और मुझे उनकी ज़रूरत पड़ेगी तो मैं बिग बॉस के घर में ज़रूर जाऊंगा।

इन दिनों सारी फिल्में प्रचार के लिए टीवी रियलिटी शो का सहारा लेती हैं। फिल्म के सितारे सभी शोज़ में हिस्सा लेते हैं, ताकि वे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक अपनी फिल्म को पहुंचा सकें। ऐसे में सवाल उठ रहे थे की क्या शाहरुख जाएंगे बिग बॉस के घर में? और इसका जवाब अब भी अधुरा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, बिग बॉस, हैप्पी न्यू ईयर, सलमान खान, Shahrukh Khan, Bigg Boss, Happy New Year, Salman Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com