विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2015

क्या 'बाहुबली' का दूसरा भाग लीक हो गया है?

क्या 'बाहुबली' का दूसरा भाग लीक हो गया है?
राजामॉली की बाहुबली ने बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता हासिल की है
मुंबई: ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर करीब 800 करोड़ की कमाई करके भारतीय सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में शामिल राजामॉली की 'बाहुबली' जिसके दूसरे भाग का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। लेकिन खबरों के मुताबिक इस बहुचर्चित फिल्म के दूसरे भाग की स्क्रिप्ट और ख़ास सीन नेट पर लीक हो गए हैं।

माहिष्मती सिंहासन के गुलाम कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा इस राज़ के लीक होने की खबर से दर्शकों में सनसनी है। हालांकी बाहुबली के पहले भाग में इसका अंदाज़ा हो जाता है की जन्म से गुलाम कटप्पा पूर्वजों की गुलामी का वचन निभाने के लिये कुछ भी कर सकता है।

भाग 2 की लीक हुई कहानी के मुताबिक बाहुबली को देवसेना से शादी करके राजमाता के आदेश पर माहिष्मती सिंहासन छोड़ के जाना पड़ता है और जब वह वापस आता है तो भल्लालदेव के आदेश पर गुलाम कटप्पा बाहुबली को मार देता है। हालांकी बाहुबली 2 के लीक होने की ख़बर पर अभी फिल्म की टीम की तरफसे कोई बयान नहीं आया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कटप्पा, बाहुबली, राना डग्गूबाती, राजामॉली, Katappa, Baahubali, Rana Daggubati, Rajamouli
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com