
हम लोगों को आएदिन बॉलीवुड के सितारों के बीच प्रतिद्वंद्विता की ख़बरें आमतौर पर मिलती ही रहती हैं, लेकिन आमतौर पर ये सितारे एक-दूसरे के काम की तारीफ भी करते हैं। बॉलीवुड के 'डांसिंग सुपरस्टार' ऋतिक रोशन और 'टच मी गर्ल' कैटरीना कैफ की आगामी फिल्म 'बैंग बैंग' का इंतज़ार उनके करोड़ों चाहने वाले तो कर ही रहे हैं, 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' कहे जाने वाले आमिर खान को भी बहुत बेसब्री से इस फिल्म की प्रतीक्षा है।
आमिर खान ने मंगलवार को माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर अपने एकाउंट (@aamir_khan) में 'बैंग बैंग' को लेकर एक के बाद एक तीन ट्वीट किए, जिनमें से पहले में उन्होंने लिखा, "काश, मैं नाचने के मामले में ऋतिक से आधा भी काबिल होता... मुझे 'बैंग बैंग' का नया गाना सचमुच बेहद पसंद आया..." इस ट्वीट के साथ आमिर खान ने इस गीत का यूट्यूब लिंक भी अपने प्रशंसकों के लिए पोस्ट किया।
अपने दूसरे ट्वीट में आमिर खान ने लिखा, "...और 'बैंग बैंग' का ट्रेलर शानदार है... ऋतिक और कैटरीना करोड़ों के लग रहे हैं..." लगभग तुरन्त ही किए गए तीसरे ट्वीट में आमिर ने कहा, "ऋतिक का गोलियां दागते हुए पानी में से निकलकर आने वाला शॉट बेहद पसंद आया... अब 2 अक्टूबर का इंतज़ार करना बहुत मुश्किल हो रहा है..."
उल्लेखनीय है कि ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ स्टारर 'बैंग बैंग' अगले महीने 2 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म का निर्देशन किया है सिद्धार्थ राज आनंद ने, और निर्माता हैं फॉक्स स्टार स्टूडियो, और ऋतिक व कैटरीना के अलावा फिल्म में डैनी डैन्ज़ोन्गपा, जावेद जाफरी, जिमी शेरगिल और पवन मल्होत्रा भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं