विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2016

‘उड़ता पंजाब’ के विवाद पर श्‍याम बेनेगल ने कहा, मैं फिल्म देखूंगा, फिर इस पर राय दूंगा

‘उड़ता पंजाब’ के विवाद पर श्‍याम बेनेगल ने कहा, मैं फिल्म देखूंगा, फिर इस पर राय दूंगा
श्‍याम बेनेगल की फाइल फोटो
मुंबई: विवादों में फंसी अभिषेक चौबे की फिल्म ‘‘उड़ता पंजाब’’ बुधवार को श्याम बेनेगल को दिखायी जाएगी। बेनेगल सेंसर बोर्ड में सुधार के लिए सरकार की ओर से नियुक्त समिति के अध्यक्ष हैं। पंजाब में मादक पदार्थों के उपयोग और प्रभाव के मुद्दे पर बनी इस फिल्म में सेंसर बोर्ड की आपत्तियों पर निर्माता अनुराग कश्यप की आलोचनाओं की पृष्ठभूमि में बेनेगल यह फिल्म देखने जा रहे हैं।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बेनेगल का कहना है कि एक बार वह फिल्म देख लें, उसके बाद ही कुछ बोलने की स्थिति में होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे वास्तविक मामले का पता नहीं है, क्योंकि मैंने अभी तक फिल्म नहीं देखी। मैं बुधवार को इसे देखूंगा और तभी कुछ कह सकूंगा। उससे पहले मेरे लिए कुछ भी कहना उचित नहीं होगा।’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्‍याम बेनेगल, फिल्‍म उड़ता पंजाब, अनुराग कश्‍यप, Shyam Benegal, Film Udta Punjab, Anuag Kashyap
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com