विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2015

मैं ऐसे शॉपिंग पोर्टल का हिस्सा नहीं जो ग्राहकों को ठग रहा : रणबीर

मैं ऐसे शॉपिंग पोर्टल का हिस्सा नहीं जो ग्राहकों को ठग रहा : रणबीर
अभिनेत्रा रणबीर कपूर की फाइल फोटो
मुंबई: एक आपराधिक मामला जिसमें उन्हें नामजद किया गया है, उसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने मंगलवार को कहा कि वह उस ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल का हिस्सा नहीं है जो ग्राहकों को कथित तौर पर ठग रहा है और इसलिए चिंता करने की कोई बात नहीं है।

ऑनलाइन शॉपिंग साइट को प्रमोट करने के लिए फरहान अख्तर और रणबीर के खिलाफ आईपीसी के तहत आपराधिक विश्वास हनन को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

प्राथमिकी के बारे में पूछे जाने पर रणबीर ने कहा, ‘‘मैंने इसके बारे में सुना है। मैंने अपने लोगों से इसके बारे में जांच करने को कहा और पाया कि मैं इसका हिस्सा नहीं हूं, इसलिए मैं बचा हुआ हूं।’’

बॉलीवुड अभिनेता एवं निर्देशक फरहान अख्तर और अभिनेता रणबीर कपूर के खिलाफ लखनउ के निकट एक थाने में एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट को प्रमोट करने को लेकर आपराधिक विश्वास हनन और जालसाजी का मामला दर्ज किया गया था। वह वेबसाइट कथित तौर पर ग्राहकों को ठग रही थी।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शॉपिंग पोर्टल, ग्राहक, रणबीर कपूर, Shopping Portal, Customer, Ranbir Kapoor