विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2015

'एनएच10' में अलग दिख रही हूं : अनुष्का

'एनएच10' में अलग दिख रही हूं : अनुष्का
मुंबई:

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना है कि नई-नई चीजें करने के शौक की वजह से ही उन्होंने 'एनएच10' फिल्म को चुना। उन्हें खुशी है कि यह उन्हें एक नए रूप में पेश करती है।

अनुष्का ने कहा, 'अभिनेत्री होने के नाते मैंने नई-नई चीजें करने का प्रयास किया है और यही वजह है कि मैंने कुछ ही फिल्में की हैं। मैं एक फिल्म तभी कर सकती हूं, जब वह मुझे रोमांचित करे। फिल्म की कहानी बहुत मायने रखनी चाहिए। मैं 'एनएच10' में अलग दिख रही हूं।'

अनुष्का 'लेडीज वर्सिज रिकी बहल', 'बैंड बाजा बारात' और 'पीके' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। नवदीप सिंह निर्देशित 'एनएच10' रोमांचपूर्ण फिल्म बताई गई है। यह फैंटम प्रोडक्शन्स और ईरोज इंटरनेशनल द्वारा सह-निर्मित है। इस फिल्म से अनुष्का फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रख रही हैं। उनका कहना है कि फिल्म में सच्ची घटनाओं से प्रेरित घटनाएं दिखाई गई हैं। अनुष्का ने कहा, 'यह बहुत असाधारण फिल्म है। मुझे इस फिल्म का समर्थन करने पर गर्व है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनएच10, अनुष्का शर्मा, बॉलीवुड, NH10, Anushka Sharma, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com