
नई दिल्ली:
हिन्दी सिनेमा की मशहूर अदाकारा जूही चावला का कहना है कि जब कभी वह रैम्प पर उतरती हैं, तो खुद को किसी राजकुमारी की तरह की महसूस करती हैं।
'इंडिया इंटरनेशल ज्वैलेरी वीक' के आखिरी दिन पहुंचीं जूही ने कहा, मैं कपड़े पहनना और रैम्प पर चलना खासा पसंद करती हूं। यह मुझे एक अलग दुनिया में ले जाता है। यह मुझे राजकुमारी होने का अहसास कराता है। भैरवी जयकिशन की पोशाक पहने जूही बला की खूबसूरत लग रही हैं। 45 साल की इस अदाकारा ने रैम्प पर उतरकर वहां मौजूद लोगों का मन मोह लिया।
उन्होंने कहा, यह दूसरा मौका है, जब मैं इस समारोह में रैम्प पर चल रही हूं। मुझे यह बहुत अच्छा लगता है। अगर मेरे बस में हो, तो मैं वे सभी गहने अपने साथ लेकर चली जाती, जो मैंने पहन रखे हैं। ये बहुत खूबसूरत हैं, लेकिन मेरे लिए भी ये खासे महंगे हैं।
समारोह में अभिनेत्री जीनत अमान भी रैम्प पर चली थीं। 61 साल की इस अदाकारा ने कहा, मुझे गहने बहुत पसंद हैं, चाहे ये पुराने डिजाइन के हों या फिर नए डिजाएन के। मेरा मानना है कि गहने आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।
'इंडिया इंटरनेशल ज्वैलेरी वीक' के आखिरी दिन पहुंचीं जूही ने कहा, मैं कपड़े पहनना और रैम्प पर चलना खासा पसंद करती हूं। यह मुझे एक अलग दुनिया में ले जाता है। यह मुझे राजकुमारी होने का अहसास कराता है। भैरवी जयकिशन की पोशाक पहने जूही बला की खूबसूरत लग रही हैं। 45 साल की इस अदाकारा ने रैम्प पर उतरकर वहां मौजूद लोगों का मन मोह लिया।
उन्होंने कहा, यह दूसरा मौका है, जब मैं इस समारोह में रैम्प पर चल रही हूं। मुझे यह बहुत अच्छा लगता है। अगर मेरे बस में हो, तो मैं वे सभी गहने अपने साथ लेकर चली जाती, जो मैंने पहन रखे हैं। ये बहुत खूबसूरत हैं, लेकिन मेरे लिए भी ये खासे महंगे हैं।
समारोह में अभिनेत्री जीनत अमान भी रैम्प पर चली थीं। 61 साल की इस अदाकारा ने कहा, मुझे गहने बहुत पसंद हैं, चाहे ये पुराने डिजाइन के हों या फिर नए डिजाएन के। मेरा मानना है कि गहने आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं