विज्ञापन
This Article is From May 02, 2015

मैंने अपने ट्विटर पेज पर नेपाल भूकंप पीड़ितों के बारे में 'प्रचार' पाने के लिए नहीं लिखा : अमिताभ

मैंने अपने ट्विटर पेज पर नेपाल भूकंप पीड़ितों के बारे में 'प्रचार' पाने के लिए नहीं लिखा : अमिताभ
मुंबई: कुछ नेटीजन्स ने फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन पर तोहमत लगाते हुए कहा है कि उन्होंने 'प्रचार' पाने के इरादे से ही अपने सोशल मीडिया पेज पर नेपाल भूकंप पीड़ितों के बारे में बात की, जिससे 'बिग बी' बेहद नाराज हैं और उन्होंने ऐसे इंटरनेट यूजर्स की निंदा भी की है।

बिग बी (72) ट्विटर, फेसबुक और अपने ब्लॉग पर नई-नई जानकारियों के साथ बेहद सक्रिय रहते हैं और उन्होंने पड़ोसी देश में भूकंप पीड़ितों के लिए मदद की अपील की।

बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'वे कहते हैं कि मैंने यह सब लोगों की टिप्पणियां और हमदर्दी पाने के इरादे से किया। बेवकूफ..। ऐसे लोगों के मन में गंदगी ही भरी रहती है और उन्हें लंबे समय तक के लिए ऐसी ही गंदगी में भेज देना चाहिए।'

बिग-बी ने माना कि आज उनके शब्द कठोर हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को ठीक करने की जरूरत है जो उनकी नेकदिली को प्रचार का हथकंडा बताते हैं। उन्होंने कहा, 'आज मेरे शब्दों में कटुता है, जिसके लिए मैं माफी मांगता हूं। ऐसा कई बार होता है और इस बार भी हुआ है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, अमिताभ का टि्वटर पेज, अमिताभ का प्रचार, Amitabh Bachchan, Amitabh Twitter Page, Amitabh Publicity, Amitabh Blogs