विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2016

मुझे फैशन की समझ नहीं है, रैंप पर चलता हूं तो घबराता हूं: आमिर खान

मुझे फैशन की समझ नहीं है, रैंप पर चलता हूं तो घबराता हूं: आमिर खान
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुझे गलत तरीके से कपड़े पहनने की आदत है : आमिर खान
कॉफी विद करण में कोई मुझे बुला ही नहीं रहा: आमिर
जल्‍द ही फिल्‍म दंगल में पहलवान के रूप में नजर आने वाले हैं आमिर
नई दिल्‍ली: हाल में एक मेंसवियर फैशन कार्यक्रम में नजर आए सुपरस्टार आमिर खान का कहना है कि उन्हें रैंप वाक करना पसंद नहीं है, क्योंकि वह रैंप पर तिरछा चलने के दौरान लोगों के अटेंशन से नर्वस हो जाते हैं. आमिर ने कहा, "मैंने बस एक बार सलमान खान के ब्रांड बींग ह्यूमन के लिए रैंप वॉक किया है, नहीं तो मैं फैशन शो से दूर ही रहता हूं. मैं रैंप वॉक करने के दैरान छुपा हुआ महसूस करता हूं, वहां हर कोई आपको देख रहा होता है."

51 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह फैशन को लेकर जागरूक नहीं हैं. उन्होंने कहा, "मैं गलत कपड़े पहनने का आदि हूं . जब फैशन की बात आती है, लोग मुझे गंभीरता से नहीं लेते. इसलिए मुझे किसी तरह के पोशाक पहनने में भय नहीं है."
 
बॉलीवुड के मिस्‍टर पर्फेक्‍शनिस्‍ट अपनी आने वाली फिल्‍म 'दंगल' में 2 बेटियों के बाप का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्‍म में अपनी ऑन स्क्रीन बेटियों की फैशन की समझ और फिल्म में प्रदर्शन के लिए तारीफ करते हुए कहा आमिर ने कहा, "सान्या और फातिमा फैशन क्वींस हैं. उन्हें फैशन की अच्छी समझ है. दोनों मुझे कपड़े पहनने के लिए सलाह देती थी."

उन्होंने कहा, "सान्या और फातिमा के प्रदर्शन को देखने के लिए फिल्म 'दंगल' जरूर देखें. दोनों ने फिल्म में मुझसे अच्छा काम किया है. इस फिल्म को देखने के बाद आप मुझे भूल जाएंगे."

टीवी कार्यक्रम 'कॉफी विद करण' के चौथे संस्करण में आमिर अपनी पत्नी किरण राव के साथ नजर आए. कार्यक्रम में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा, "मैं निश्चित रूप से 'कॉफी विद करण' में जाना चाहता था, लेकिन वह मुझे बुला ही नहीं रहे थे."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Amir Khan, Dangal Aamir Khan, Koffe With Karan, आमिर खान, फैशन