विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2013

मैं और सलमान मैच्योर हो चुके हैं, अब कोई होड़ नहीं : शाहरुख खान

मैं और सलमान मैच्योर हो चुके हैं, अब कोई होड़ नहीं : शाहरुख खान
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का कहना है कि वह और सलमान खान अब पहले से परिपक्व हो चुके हैं और उन दोनों का संबंध एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ से परे है।

शाहरुख ने कहा, हमारा संबंध (एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़) से परे है। उनके आगे झुकना या उन्हें झुकाने का प्रश्न ही पैदा नहीं होता। ऐसा हो सकता है कि दो-तीन साल पहले इस प्रकार की प्रतिद्वंद्विता रही हो, लेकिन अब हम अधिक समझदार हो गए हैं।

उल्लेखनीय है कि दोनों अभिनेताओं के बीच सलमान की पूर्व गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ के जन्मदिन के मौके पर 2008 में आयोजित एक समारोह में झगड़ा हो गया था, लेकिन इस वर्ष जुलाई में विधायक बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हुए देखे गए। इसके बाद दोनों के बीच फिर दोस्ती होने की अटकलों को हवा मिली।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, सलमान खान, शाहरुख-सलमान, Shahrukh Khan, SRK, Salman Khan, SRK-Salman Hug
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com