विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2016

संजय दत्त की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म का मैं हिस्सा नहीं : कंगना

संजय दत्त की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म का मैं हिस्सा नहीं : कंगना
कंगना रानौत की फाइल तस्वीर
मुंबई: अभिनेत्री कंगना रानौत ने इन खबरों को खारिज कर दिया है कि वह राजकुमार हिरानी के निर्देशन में संजय दत्त के जीवन पर बनने वाली फिल्म में भूमिका निभाएंगी। उन्होंने कहा है कि इस फिल्म के लिए उनसे संपर्क नहीं किया गया है।

खबरों के मुताबिक 28 साल की कंगना इस फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ पर्दे पर नजर आने वाली थी। यह फिल्म संजय दत्त के जीवन को 17 साल की उम्र से लेकर अब तक के हर पहलू को छुएगी।

हालांकि, कंगना ने कहा है कि वह फिलहाल विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' में व्यस्त हैं और हिरानी की फिल्म में काम नहीं कर रही हैं। 'क्वीन' फिल्म की अदाकारा कंगना, हंसल मेहता की 'सिमरन' और केतन मेहता की 'लक्ष्मी बाई' में भी भूमिका निभाएंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कंगना रानौत, संजय दत्त, राजकुमार हिरानी, Kangana Ranaut, Sanjay Dutt, Raj Kumar Hirani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com