विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2014

'बिगबॉस 8' की मेजबानी नहीं करना चाहते थे सलमान खान

'बिगबॉस 8' की मेजबानी नहीं करना चाहते थे सलमान खान
सलमान खान का फाइल फोटो
मुम्बई:

सलमान खान 'बिगबॉस' के आठवें सीजन की मेजबानी के लिए लौट आए हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह इस बार इस रियलिटी टीवी शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे क्योंकि वर्ष 2013 का संस्करण बहुत ही थकान भरा था।

अड़तालीस वर्षीय अभिनेता पिछले सीजन में तब विवाद में घिर गए थे, जब उन पर अन्य सहभागियों एवं दर्शकों ने तनीषा मुखर्जी एवं अरमान कोहली का पक्ष लेने का आरोप लगाया था।

सलमान ने यह कहते हुए अपने रुख का बचाव किया कि वह सिर्फ एक स्टैंड ले रहे थे, किसी का पक्ष नहीं ले रहे थे।

सलमान ने एक साक्षात्कार में कहा, ''मैं 'बिगबॉस 8' नहीं करना चाहता था क्योंकि यह बहुत थकाने वाला है। मेरी अपनी समस्याएं हैं और यहां मैं दूसरों की समस्याएं सुलझाने लगता हूं। ये लोग मुझे शामिल कर लेते हैं और किसी तरह मैं भी शामिल हो जाता हूं। लेकिन जब आप कुछ देखते हैं तो आपको एक रुख अख्तियार करना पड़ता है।''

उन्होंने कहा, ''मैं वापस आया क्योंकि मुझे फार्मेट पसंद आया। आप विभिन्न प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया देखकर बहुत कुछ सीखते हैं हालांकि आप जानते हैं कि ऐसे माहौल में शायद आप भी इसी तरह से रिएक्ट करते।''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, बिग बॉस सीजन 8, Salman Khan, Big Boss 8
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com