विज्ञापन
This Article is From May 23, 2013

मुझे शादी की कोई जल्दी नहीं : हीदर ग्राहम

मुझे शादी की कोई जल्दी नहीं : हीदर ग्राहम
लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड की 43-वर्षीय अभिनेत्री हीदर ग्राहम कहना है कि उन्हें घर बसाने की कोई जल्दी नहीं है, क्योंकि वह अपने जीवनसाथी के चुनाव में पर्याप्त समय देना चाहती हैं।

वेबसाइट दसन.को.यूके के मुताबिक, पहली बार वर्ष 1988 में 'लाइसेंस टु ड्राइव' से प्रसिद्धि पाने वाली हीदर ग्राहम ने एडम एंट, जेम्स वुड और स्टीफन हॉपकिन्स जैसी हस्तियों को डेट किया है तथा वह शादी के लिए कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहतीं।

हीदर ग्राहम ने कहा, "मैं सही व्यक्ति का चुनाव करना चाहती हूं। मैं मानती हूं कि मैं एक आनंददायक और अच्छी जिंदगी जी रही हूं, और इसलिए चाहती हूं कि मेरा जीवनसाथी मेरे जीवन को बेहतर बनाए।"

अपने करियर में 'द हैंगओवर' और 'द गुरु' जैसी फिल्मों के लिए भी चर्चित रही हीदर ग्राहम के लिए उनकी आजादी सबसे बड़ी पूंजी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हीदर ग्राहम, द हैंगओवर, लाइसेंस टु ड्राइव, Heather Graham, The Hangover, License To Drive
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com