
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गंभीर सिर दर्द को लेकर मनोज बाजपेसी को होना पड़ा अस्पताल में भर्ती
अस्पताल से डिसचार्ज हो लंदन के लिए रवाना हुए मनोज
मनोज बाजपेयी फिल्म 'अय्यारी' में आर्मी ऑफिसर बने आएंगे नजर
बता दें कि 'अय्यारी' में मनोज बाजपेयी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकारों के साथ नजर आने वाले हैं. सिद्धार्थ फिल्म में सेना के एक अधिकारी की भूमिका में देखे जाएंगे. एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'अय्यारी' अलग-अलग सोच के, मजबूत दिमाग वाले सेना के दो अधिकारियों के आसपास घूमती है. उन्हें सही रास्ते की तलाश है. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह द्वारा निभाए जा रहे किरदार की पूरी शूटिंग अभी बाकी है.
Brothers in arms.
— Neeraj Pandey (@neerajpofficial) June 16, 2017
From the sets of #Aiyaary
@S1dharthM @BajpayeeManoj @ShitalBhatiaFFW pic.twitter.com/O05rkxICRD
Have you met @S1dharthM & @BajpayeeManoj in @aiyaary yet?
— Aiyaary (@aiyaary) June 15, 2017
Look closely and tell us the name of the Mentor-Protege Duo! pic.twitter.com/9dB9zzUJGC
रिलायंस इंटरटेनमेंट और प्लान सी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत फिल्म का निर्माण फ्राइडे फिल्मवर्क्स प्रोडक्शन्स हाउस के बैनर तले हो रहा है. शीतल भाटिया द्वारा निर्मित यह फिल्म 26 जनवरी, 2017 को रिलीज होगी.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
फिल्म 'नाम शबाना' में नजर आए मनोज बाजपेयी का यह वीडियो भी देखें.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं